एनएचएआई परियोजनाओं के लिए 10,000 करोड़ रुपये के बीमा गारंटी बॉन्ड अबतक जारी

0
nhai

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अनुबंधों के लिए बीमा कंपनियों की तरफ से जारी बीमा गारंटी बॉन्ड (आईएसबी) का मूल्य 10,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बीमा गारंटी बॉन्ड ऐसे वित्तीय साधन होते हैं जिनमें बीमा कंपनियां यह गारंटी देती हैं कि अनुबंध पाने वाला ठेकेदार तय शर्तों के अनुरूप अपना दायित्व पूरा करेगा।
बयान के मुताबिक, जुलाई, 2025 तक 12 बीमा कंपनियों ने लगभग 1,600 आईएसबी को ‘बोली सुरक्षा’ और 207 आईएसबी को ‘प्रदर्शन सुरक्षा’ के रूप में जारी किए जिनका कुल मूल्य लगभग 10,369 करोड़ रुपये है।
एनएचएआई बोली सुरक्षा और/ या प्रदर्शन सुरक्षा जमा के अतिरिक्त विकल्प के रूप में बीमा गारंटी बॉन्ड के उपयोग को बढ़ावा दे रहा है।
वित्त मंत्रालय ने सभी सरकारी खरीदों के लिए ई-बैंक गारंटी और बीमा गारंटी बॉन्ड को बैंक गारंटी के बराबर मान्यता दी हुई है। मंत्रालय के अनुसार, बीमा गारंटी बॉन्ड किफायती होने के साथ एनएचएआई की परियोजनाओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। आधिकारिक बयान में कहा गया कि जैसे-जैसे भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा निर्माण बाजार बनने की ओर बढ़ रहा है, बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बैंक गारंटी की मांग हर साल छह से आठ प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान है। बयान के मुताबिक, ‘‘गारंटी बॉन्ड बैंक गारंटी का एक व्यवहार्य विकल्प हैं। इनकी लागत किफायती है और ये बुनियादी ढांचा क्षेत्र को पर्याप्त राहत दे सकते हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *