अल्लीपुर महाविद्यालय ने रचा इतिहास एम0एस-सी0 भौतिक विज्ञान में लगातार दूसरे बर्ष गोल्ड मेडल

0
c46a08ae24dc4a3655ac5d94b0720317

हरदोई{ गहरी खोज }: अल्लीपुर महाविद्यालय ने अपना ही रिकार्ड तोड़ते हुए इस वर्ष लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 7 गोल्ड मेडल प्राप्त किये। अल्लीपुर महाविद्यालय के बी0एड0के विद्यार्थियों ने तीसरी बार लगातार गोल्ड मेडल प्राप्त कर लगाई गोल्ड मेडल की हैट्रिक साथ ही एमएससी फिजिक्स तथा एमए सोसलॉजी में भी चार गोल्ड मेडल प्राप्त किये ।सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित डॉ० राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, अल्लीपुर, हरदोई के छात्र-छात्राओं को लखनऊ विश्वविद्यालय के 68 वे दीक्षांत समारोह में लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा कुल 7 गोल्ड मेडल प्राप्त हुए हैं। जिसमें बी०एड० में चारु अस्थाना ने 83.79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय द्वारा दो गोल्ड मेडल , एम० ए० समाजशास्त्र में सुनैना पाठक ने समाजशास्त्र विषय में 83. 92% अंकों के साथ चार गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं ।एम.एस-सी.भौतिक विज्ञान में नीतिका द्विवेदी ने 84.33 प्रतिशत अंकों के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया है । यह गोल्ड मैडल लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 68 वें दीक्षांत समारोह में महामहिम आनंदीबेन पटेल राज्यपाल उत्तर प्रदेश, योगेन्द्र उपाध्याय कैबिनेट शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, रजनी तिवारी राज्य शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं मुख्य अतिथि श्री शेखर सी पाण्डेय पूर्व महानिदेशक वैज्ञानिक एवं औद्योगिकी अनुसंधान परिषद नई दिल्ली ने बच्चों को प्रदान किए। महाविद्यालय को संचालित करने वाली संस्था सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान के संस्थापक प्रबंधक डॉ सुशील चन्द्र त्रिवेदी मधुपेश जी ने इस अवसर पर सभी स्वर्ण पदक प्राप्त विजेताओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
महाविद्यालय स्तर पर एमएससी वनस्पति विज्ञान में आंचल दीक्षित ने 80% अंक एमएससी रसायन विज्ञान के अनुभव सिंह ने 79.5% अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एमएससी भौतिक विज्ञान में नीतिका द्विवेदी ने 84.33 प्रतिशत अंक एमएससी जंतु विज्ञान में अमर सिंह ने 77.83% अंक एमए समाजशास्त्र में सुनैना पाठक ने 83.92% अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में चार गोल्ड मेडल प्राप्त किये । शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम उपलब्धि के साथ ही शिक्षणेत्तर कार्यों में कीर्तिमान स्थापित किये हैं। प्रेसवार्ता में डा शशिकांत पांडेय, डा रश्मि द्विवेदी, आनन्द विशारद, संजीव अस्थाना, संजय श्रीवास्तव, अवन्तिका अस्थाना, अनूप सिंह, सुमन कुशवाहा, नीरज शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *