नेपाल से भागे कैदी यूपी के महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जिले की सीमा पर पकड़े गए

- यूपी डीजीपी ने बताया जिलाें की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित, फाेर्स तैनात
लखनऊ{ गहरी खोज }: पड़ोसी देश नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच वहां की जेल से भागे कई कैदियों को महाराजगंज और सिद्धार्थनगर के बार्डर से एसएसबी और पुलिस ने पकड़ा है। इन लोगों से सुरक्षा जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है।
नेपाल के हालातों के मदृेनजर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। बुधवार को मण्डलायुक्त अखिलेश कुमार सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) परिक्षेत्र बस्ती संजीव त्यागी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ भारत-नेपाल बॉर्डर के ककरहवा थाना मोहाना व अलीगढ़वा थाना कपिलवस्तु बार्डर का भ्रमण किया। इस दौरान डीआईजी ने बताया कि पड़ोसी देश नेपाल की जेल से भागे कुछ लोगों को सीमा पर पकड़ा गया है, जिनसे सुरक्षा एजेंसी पूछताछ कर रही है। इसी तरह महाराजगंज के सोनौली बॉर्डर से एसएसबी की 22वीं वाहिनी ने चेकिंग के दौरान कैदियों को पकड़ा है। इनमें दो कैदी यूपी के जिले के हैं। इन सभी से जांच टीम पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि ये कैदी सोनौली बार्डर से भारत में प्रवेश कर रहे थे, तभी इन्हें पकड़ा गया है।
एसएसबी गोरखपुर क्षेत्र मुख्यालय के डीआईजी मुन्ना सिंह ने आज सोनौली बार्डर पहुंचकर सीमा सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में कुल पांच ट्रांजिट रूट है। नेपाल के हालात को देखते हुए इन क्षेत्रों में टीमें पूरी सतर्कता बरत रही हैं। कुछ लोग बार्डर पर पकड़े गए है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हमारी सीमा पूरी तरह से सुरक्षित है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने बुधवार काे बताया कि नेपाल में पिछले दिनाें से जाे हालत बने हुए हैं। उसकाे ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को अलर्ट किया गया है। यूपी के सात सात जिले जो नेपाल बार्डर काे छूते हैं वहां पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहां अतिरिक्त फाेर्स तैनात की गई है। ऐसे तमाम भारतीय है, जाे नेपाल में फंसे हैं वाे वापस आना चाहते है। उनको लाने के लिए काम किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय में कंट्राेल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। हमारी टीम चाैबीस घंटे उस पर नजर बनाए हुए हैं जाे हमसे मदद मांग रहा है उस तक हमारी टीम पहुंच रही है।