एयरफोर्स बेस से फाइटर जेट ने भरी उड़ान, लोगों ने समझा भूकंप

ग्वालियर{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में बुधवार सुबह करीब 10 बजे अचानक तेज धमाके जैसी आवाज और हल्का कंपन महसूस हुआ। कुछ क्षणों के लिए लोगों को लगा कि भूकंप आ गया है। कई इलाकों में लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो गई, लेकिन बाद में जानकारी सामने आई कि यह आवाज दरअसल एयरफोर्स बेस से उड़ान भर रहे फाइटर जेट्स की थी। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार, शहर के महाराजपुरा, डीडी नगर, आदित्यपुरम, मुरार, लश्कर और सिटी सेंटर जैसे कई इलाकों में लोगों ने इस कंपन को महसूस किया। मौसम विभाग ने तुरंत साफ किया कि भूकंप जैसी कोई गतिविधि नहीं हुई। जब कोई लड़ाकू विमान सामान्य स्पीड से निकलकर सुपरसोनिक गति (आवाज से तेज) में प्रवेश करता है, तो हवा में जोरदार धमाके जैसी आवाज होती है। इसी को साउंड बैरियर तोड़ना कहा जाता है।
पुलिस ने भी एयरफोर्स अधिकारियों से संपर्क किया तो स्पष्ट हुआ कि यह लड़ाकू विमानों का नियमित अभ्यास था। जब विमान ऊंचाई पर होते हैं तो यह आवाज जमीन पर सुनाई नहीं देती, लेकिन कम ऊंचाई से सुपरसोनिक स्पीड में जाने पर साउंड बैरियर का प्रभाव नीचे भी महसूस होता है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमाके की सूचना मिलने पर एयरफोर्स के अधिकारियों से संपर्क किया गया था। वहां से जानकारी मिली कि यह धमाका फाइटर जेट्स के अभ्यास के दौरान हुआ साउंड बैरियर था। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। हर बार विमान के सुपरसोनिक गति में जाने के दौरान होती है। शहरवासियों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।