अछल्दा में 13-एस क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज

0
c5ff8b671721bcd8949ad297f832ee2f

73.42 लाख की लागत से होगा निर्माण, दिसंबर तक शुरू होगा काम

औरैया{ गहरी खोज }: जिले के कस्बा अछल्दा बके 13-एस क्रॉसिंग पर जाम की समस्या का स्थायी समाधान जल्द मिलने वाला है। यहां प्रस्तावित ओवरब्रिज के निर्माण के लिए नाबार्ड ने फंड स्वीकृति की प्रक्रिया तेज कर दी है। उत्तर प्रदेश के पूर्व कृषि राज्यमंत्री और दिबियापुर विधानसभा से पूर्व विधायक लखन सिंह राजपूत ने बुधवार को लखनऊ में नाबार्ड के महाप्रबंधक राजेश सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अछल्दा कस्बे में लंबे समय से चली आ रही यातायात समस्या और रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम की स्थिति से उन्हें अवगत कराया।
बैठक में प्रस्तावित बाईपास ओवरब्रिज परियोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। नाबार्ड ने आश्वासन दिया कि 73.42 लाख रुपये की धनराशि अक्टूबर तक स्वीकृत कर दी जाएगी। इसके बाद दिसंबर माह से कस्बे के बाहर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
ओवरब्रिज के निर्माण से न केवल कस्बे में जाम की समस्या से निजात मिलेगी, बल्कि राहगीरों और वाहनों को भी सुरक्षित एवं सुगम आवाजाही का रास्ता मिलेगा। वर्तमान में इस क्रॉसिंग पर ट्रेनों के गुजरने के दौरान घंटों तक जाम लग जाता है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस परियोजना के पूरा होने से अछल्दा कस्बे के विकास को नई दिशा मिलेगी और व्यापारियों व यात्रियों दोनों को राहत पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *