गुम हुए फोन से निकाली पौने दो लाख की नकदी, आरोपी गिरफ्तार

0
46fbdc8058541db00f2b6b79b825ccc6

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: गुम हुए फोन से करीब पौने दो लाख रुपए की नकदी निकालने के मामले में, थाना साइबर बल्लभगढ़ पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पंजाबी वाडा बल्लभगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने थाना साइबर बल्लभगढ में दी शिकायत में आऱोप लगाया कि पिछले दिनों उसका फोन गुम हो गया था। जब उसने नई सिम लेकर खाते का बैलेंस चैक किया तो पाया कि किसी ने उसके खाता से एक लाख 75 हजार 10 रू निकाल लिए थे। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना एनआईटी की टीम ने विकास सिंह निवासी बदरपुर, दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विकास सिंह के भतीजे आसार ने शिकायतकर्ता के फोन से विकास के खाते में एक लाख 75 हजार 10 रुपये भेजे थे। आरोपी को बुधवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *