प्रयागराज में इण्टर के छात्र की धारदार हथियार से हत्या

प्रयागराज{ गहरी खोज }: उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित करछना थाना क्षेत्र में लाला का पुरवा गांव में बुधवार को बारहवीं कक्षा के एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर जंग बहादुर यादव ने बताया कि करछना के लाला का पुरवा गांव में स्थित इंदिरा गांधी स्मारक इण्टर कॉलेज के बारहवीं के छात्र अवनीश पांडेय को कुछ लाेगाें ने स्कूल में चाकू मारकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम घायल छात्र को तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस टीम ने मृत छात्र के परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि अवनीश पांडेय के साथ पढ़ने वाले छात्रों ने उसकी हत्या की है। वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध युवकों की तलाश में दबिश दी जा रही है।