‘दबंग’ के फेमस सीन को सोनाक्षी-जहीर ने किया रीक्रिएट

मुंबई{ गहरी खोज }: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2010 में आई फिल्म ‘दबंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। आज बुधवार 10 सितंबर को फिल्म की रिलीज को 15 साल पूरे हो गए हैं। इसमें सलमान खान ने लीड रोल अदा किया था। वे इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे के रूप में नजर आए। फिल्म की 15वीं एनिवर्सरी पर सोनाक्षी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक सीन रिक्रिएट करती दिखी हैं।
फिल्म ‘दबंग’ का एक डायलॉग बहुत फेमस हुआ था, ‘थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से डल लगता है’। यह डायलॉग फिल्म में सलमान खान और सोनाक्षी के बीच फिल्माए गए एक सीन के दौरान का है। फिल्म की एनिवर्सरी पर आज सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे यही सीन रिक्रिएट करती दिखी हैं, मगर सलमान की जगह उनके पति जहीर हैं।
सोनाक्षी और जहीर इकबाल काफी मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। सलमान खान वाले डायलॉग जहीर इकबाल बोलते हैं और सोनाक्षी उन्हीं डायलॉग को दोहराती हैं, जो फिल्म में भी उन्होंने ही बोले। हालांकि, यह सीन करते हुए सोनाक्षी और जहीर तीन-चार बार रीटेक लेते हैं। डायलॉग बोलते हुए दोनों की हंसी छूट जाती है। हालांकि, बार-बार कोशिश के बाद दोनों ने सफलतापूर्वक सीन रिक्रिएट कर दिखाया। इसके साथ सोनाक्षी ने कैप्शन लिखा है, ‘बस यूं ही। पंद्रह साल हो गए। हुड हुड दबंग!’
इस वीडियो पर नेटिजन्स की मजेदार प्रतिक्रिया आ रही हैं। खुद जहीर इकबाल ने कमेंट सेक्शन में हंसने वाली इमोजी पोस्ट की हैं। वहीं, नेटिजन्स को भी दोनों का यह अंदाज पसंद आया है। एक यूजर ने लिखा है, ‘रज्जो 2.0 अपने रियल लाइफ हीरो के साथ। वाह’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों को हंसते हुए देखकर बहुत खुशी होती है’। एक यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों के आगे कोहिनूर का हीरा भी फेल’।