मृदुल तिवारी बनाम शहबाज बदेशा: बिग बॉस हाउस में लड़ाई ने पकड़ा जोर

मुंबई{ गहरी खोज }: बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में गहमागहमी बढ़ती जा रही है। कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त नोंक-झोंक देखने को मिल रही है। अब शो का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा में हाथापाई होती दिख रही है। इससे माहौल काफी तनाव में दिख रहा है। देखें प्रोमो।
जियो हॉटस्टार पर बिग बॉस 19 का एक नया प्रोमो लॉन्च हुआ है, जिसमें मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा एक-दूसरे को समझाते दिख रहे हैं। इसमें मृदुल कह रहे हैं कि शहबाज को बताना चाहिए था कि उन्हें वो बात गलत लग रही है। इस पर शहबाज ने कहा कि ये सब मृदुल ना करें। इसके बाद दोनों में गहमागहमी बढ़ जाती है। फिर दोनों एक-दूसरे को मारने की बात कहते हैं और हाथापाई करने के लिए बढ़ जाते हैं। इत्तेफाक से वहां मौजूद घर वालों ने दोनों को रोक लिया।
बिग बॉस 19 के आगामी सभी एपिसोड बेहद रोमांचक होने वाले हैं। खासकर मृदुल और शहबाज की फाइट वाला एपिसोड। इस प्रोमो को देखकर फैंस काफी उत्साहित हो रहे हैं। कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोग मृदुल का समर्थन करते दिख रहे हैं और कह रहे कि शाहबाज को सबक सिखाओ।
‘बिग बॉस 19’ का कॉन्सेप्ट इस बार काफी थोड़ा अलग है। इस शो में भाग लेने वाले प्रतियोगी मिलकर अपनी सरकार बनाएंगे। शो में टीवी एक्टर गौरव खन्ना, टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर, फिल्म एक्टर जीशान कादरी, सिंगर अमान मलिक, इंफ्लुएंसर आवेज दरबार, तान्या मित्तल के अलावा कई प्रतियोगी शामिल हैं।