नेपाल में सेना ने गुरुवार से समूचे देश में कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया

0
98c5a3d8e84e1d8597cf38547e77fb72

काठमांडू{ गहरी खोज }: नेपाल की राजधानी काठमांडू में 10 सितंबर को सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों की आग से पूरा देश झुलस रहा है। नेपाली सेना ने अशांति के मद्देनजर गुरुवार से समूचे देश में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। द हिमालयन पोस्ट अखबार की रिपोर्ट के अनुसार नेपाल के जनसंपर्क और सूचना निदेशालय ने बुधवार को इस संबंध में बयान जारी किया। बयान में सेना ने कहा कि आज निषेधाज्ञा लगाई गई है, जो शाम 5:00 बजे तक लागू रहेगी। अगले दिन गुरुवार सुबह 6:00 बजे से पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। सेना ने कहा कि आगे के फैसले सुरक्षा स्थिति के आधार पर लिए जाएंगे। सेना ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने में अब तक के सहयोग के लिए नागरिकों का आभार व्यक्त किया है। साथ ही प्रदर्शन के दौरान जान-माल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया गया है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रमुख स्थानों पर घुसपैठ, आगजनी, लूटपाट, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को क्षति और लक्षित हिंसक हमलों पर सेना ने कहा, विरोध के नाम पर किया गया ऐसा कोई भी आपराधिक कृत्य दंडनीय अपराध है। सुरक्षा बल ऐसी गतिविधियों पर कार्रवाई करेंगे। सेना ने कहा है कि कर्फ्यू के दौरान एम्बुलेंस, शव वाहन, दमकल गाड़ियां, स्वास्थ्य कर्मियों व सुरक्षाकर्मियों के वाहनों सहित आवश्यक वाहनों को चलने की अनुमति होगी। सेना ने नागरिकों से आवश्यक होने पर आसपास के सुरक्षाकर्मियों के साथ समन्वय स्थापित करने का अनुरोध किया है। सेना ने सेवानिवृत्त सैनिकों, सरकारी कर्मचारियों, पत्रकारों और आम जनता से भी अपील की है कि वे गलत सूचनाओं पर भरोसा न करें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *