मुख्यमंत्री की नेपाल में फंसे राजस्थानियों से भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की अपील की

0
50db3207ee5ac120f6f6d6fec6be42ad

जयपुर{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नेपाल में उत्पन्न हालातों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए वहां फंसे राजस्थान के नागरिकों से काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के सतत संपर्क में रहने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट जारी कर कहा कि नेपाल में हुई हिंसा हृदय विदारक है। वहां उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए हमारी सरकार वहां फंसे राजस्थानी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। मैंने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर वहां की वर्तमान परिस्थितियों की जानकारी ली है। नेपाल में रह रहे सभी प्रवासी राजस्थानियों से अपील है कि काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के सतत संपर्क में बने रहें और भारत सरकार द्वारा जारी की जा रही एडवाइजरी का पालन अवश्य करें। भारत सरकार प्रत्येक देशवासी की सुरक्षा तथा सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने हेतु पूर्णत: प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *