जिले के रेलवे स्टेशनों की सुविधाओं में सुधार की मांग, सांसद ने रेल मंत्री से की मुलाकात

औरैया{ गहरी खोज }: जिले के यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को हो रही असुविधाओं का ब्योरा रखते हुए कई ठोस सुझाव दिए।
उन्होंने कहा कि जिले के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी आवश्यकताओं को देखते हुए तत्काल कदम उठाए जाने जरूरी हैं, ताकि आमजन को राहत मिल सके। सांसद ने विशेष रूप से फफूंद, अच्छल्दा और कंचौसी रेलवे स्टेशनों की समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि फफूंद रेलवे स्टेशन जिले का प्रमुख स्टेशन है, जहां से बड़ी संख्या में यात्री प्रतिदिन आवाजाही करते हैं। कोविड काल के बाद से टाटा-जम्मूतवी-मुरी एक्सप्रेस और लिंक एक्सप्रेस (सूबेदारगंज-देहरादून) का ठहराव बंद है, जिससे स्थानीय यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। सांसद ने रेल मंत्री से इन दोनों ट्रेनों का ठहराव फफूंद में फिर से शुरू कराने की मांग की।
इसके साथ ही उन्होंने फफूंद रेलवे स्टेशन पर कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस और आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस का भी ठहराव सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने तर्क दिया कि इन ट्रेनों का ठहराव होने से न सिर्फ स्थानीय यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा, बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
सुविधाओं के मामले में सांसद गीता शाक्य ने फफूंद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 1-2 और 3-4 पर लम्बे समय से अधूरा पड़ा लिफ्ट का काम तत्काल पूरा कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक साल से लिफ्ट का निर्माण अधर में लटका है, जिससे वृद्ध और दिव्यांग यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने में बड़ी परेशानी होती है। इसके अलावा स्टेशन के दोनों ओर फुट ओवरब्रिज को जोड़ने वाले एस्केलेटर लगाने और सभी प्लेटफॉर्म पर आरओ वाटर मशीन व वाटर कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग भी रखी।
सांसद ने दिबियापुर रेलवे स्टेशन के निकट बने फ्लाईओवर की समस्या भी उठाई। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के दोनों ओर यात्रियों के लिए फुटओवरब्रिज या रैंप बनाया जाना चाहिए, ताकि लोगों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके। वहीं, अच्छल्दा रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की गई। उनका कहना था कि इस स्टेशन पर यात्रियों की संख्या काफी है, लेकिन पर्याप्त ट्रेनें रुकने की सुविधा नहीं है, जिससे लोगों को अतिरिक्त खर्च कर दूर-दराज के स्टेशनों तक जाना पड़ता है।
कंचौसी रेलवे स्टेशन के संदर्भ में सांसद गीता शाक्य ने आरक्षण काउंटर की व्यवस्था शुरू करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इस स्टेशन पर काफी संख्या में यात्री सफर करते हैं, लेकिन आरक्षण सुविधा उपलब्ध न होने से लोगों को अन्य जगहों पर जाना पड़ता है।
सांसद ने कहा कि ये सभी मुद्दे पहले भी क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में उठाए गए थे, लेकिन यात्रियों की लगातार बढ़ती दिक्कतों को देखते हुए अब इन पर तत्काल अमल होना जरूरी है। उन्होंने विश्वास जताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लेकर औरैया जिले के यात्रियों को बड़ी राहत देंगे।