कुत्ते को घर के आगे शौच कराने का विरोध करने पर हमला, दंपति समेत तीन घायल

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: छावला इलाके में घर के बाहर कुत्ते को शौच कराने से मना करने पर एक ही परिवार के तीन लोगों पर लाठी डंडों से हमला किया गया। हमले में दंपति तथा बुजुर्ग महिला घायल हो गए। हमलावरों ने दूसरे दिन भी उनकी पिटाई की। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने पुलिसकर्मियों पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में पपरावत गांव निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला अभिषेक नामक युवक अपने कुत्ते को घुमा रहा था। इस दौरान वह उनके घर के सामने कुत्ते को शौच कराने लगा। यह देखकर कृष्ण कुमार के छोटे भाई ने उसे थोड़ी दूर जाकर शौच कराने को बोला तो अभिषेक गालियां देने लगा। शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य बाहर आए तो अभिषेक ने कुत्ते से उनको कटवाने का प्रयास किया।
इसके बाद अभिषेक के घरवालों ने आकर कृष्ण कुमार (41) उनकी पत्नी संगीता (38) तथा मां गीता (73) के साथ मारपीट कर दी। उन्हें गंभीर चोटें आईं। पिटाई से संगीता के कपड़े तक फट गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को अस्पताल लेकर गई। मगर, ना तो पुलिस ने ठीक से एमएलसी कराई और ना उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई। कृष्ण कुमार का कहना है कि अगले दिन फिर अभिषेक 25-30 लड़कों को लेकर उनके घर आ धमका।
उन्हें घर से बाहर खींचकर उनके सिर पर पिस्टल लगा दी। इस दौरान जब उन्हें बचाने घरवाले आए तो अभिषेक व उनके साथियों ने दोबारा से उन्हें पीटा। इस संबंध में काफी हीलाहवाली के बाद पुलिस ने पीड़ितों का मेडिकल कराने के बाद केस दर्ज किया। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर पुलिस आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।