लाल किला पार्क में जैन पर्व पंडाल से सोने के कलश की चोरी

0
2a7524928e47e65512b76f2a813078ec

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: उत्तरी जिले के लाल किला के सामने चल रहे जैन समुदाय के धार्मिक आयोजन से बेशकीमती ‘कलश’ की चोरी का मामला सामने आया है। यह वारदात 03 सितंबर की सुबह 9:20 बजे से 10:00 बजे के बीच हुई, जब लाल किला के 15 अगस्त पार्क स्थित जैन पर्व पंडाल में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था।
शिकायतकर्ता सुधीर कुमार जैन ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि चोरी हुआ कलश धार्मिक अनुष्ठान के लिए लाया जाता था। इस बार भी वे इसे पंडाल में लेकर आए थे लेकिन स्वागत और भीड़भाड़ के बीच अचानक कलश मंच से गायब हो गया। एफआईआर के अनुसार चोरी हुई वस्तुओं में एक बड़ा सोने का कलश और एक नारियल शामिल है, जिनका कुल वजन लगभग 760 ग्राम है। इसके अतिरिक्त एक छोटा कलश भी चोरी हुआ है, जिस पर हीरे, माणिक और पन्ना जड़ा था। इसका वजन करीब 115 ग्राम है। यह मैरून रंग के मखमली डिब्बे में रखा हुआ था। इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने शनिवार को बताया कि मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। जिसमें संदिग्ध की गतिविधियां कैद हुई हैं। पुलिस का दावा है कि संदिग्ध की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की संभावना है।
पुलिस ने बताया कि कारोबारी सुधीर जैन हर दिन पूजा के लिए कलश लाते थे। पिछले मंगलवार को भी वे पूजा के लिए कलश लेकर आए थे। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए थे। उल्लेखनीय है कि जैन समुदाय का यह धार्मिक समारोह 15 अगस्त पार्क, लाल किला परिसर में 9 सितंबर तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *