बेजान नसों में जान फूंक देता है इस मसाले का पानी, कमजोर नसें वाले डाइट में जरूर करें शामिल

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: नसों का कमजोरी के पीछे एक बड़ा कारण शरीर में विटामिन डी की कमी और फिर खराब ब्लड सर्कुलेशन को माना जाता है। कई बार पोषण की कमी से भी लोगों की नसों में कमजोरी होने लगती है। ऐसे में किसी भी मूवमेंट में दिक्कत होती है और नसों का काम काज प्रभावित होता है। अगर ये बहुत गंभीर स्थिति न हो तो आप कुछ आयुर्वेदिक उपचारों की भी मदद ले सकते हैं। जैसे कि नसों की कमजोरी में चक्रफूल का पानी पीने के फायदे कई हैं। ये नर्व्स के लिए अलग तरीके से काम करता है। कैसे, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
चक्रफूल का पानी पीने के फायदे
चक्रफूल का पानी शरीर में फैली कोशिकाओं का एक जटिल और विस्तृत नेटवर्क को ताकत देने का काम करता है। ये नसों में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है और किसी भी एक्टिविटी के प्रति शरीर की रिएक्टिविटी को तेज करता है। इसकी वजह से शरीर की नसें तेजी से काम करती हैं और इनकी कमजोरी से बचाव होता है। साथ ही ये आपकी नसों की ताकत भी बढ़ाता है और इन्हें रिलैक्स भी करता है। इसके अलावा ये नसों को अंदर से स्वस्थ रखता है और इनकी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाता है।
चक्रफूल का पानी कब और कैसे पिएं?
चक्रफूल का पानी पीने के लिए इस फूल को कूटकर पानी में डाल लें और उबाल लें। फिर इस पानी को छान लें और इसमें शहद मिला लें। फिर इस पानी को पिएं। आपको रोजाना रात को ये काम करना है। इसके अलावा आप सुबह के समय खाली पेट भी इस पानी को पी सकते हैं।
चक्रफूल का तेल:
कुछ लोगों को नसों में बेचैनी होती है और इसके क्रैंप्स से नींद नहीं आ पाती है। ऐसे में चक्रफूल के तेल की मालिश नसों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। तो, करना ये है कि नारियल तेल या सरसों के तेल में चक्रफूल को डालकर गर्म कर लें। अब इस तेल को रोजाना रात में सोने से पहले लगाएं। ये तेल आपकी नसों को शांत करने में मददगार होगा।