राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्कृष्ट रैंकिंग वाले विश्वविद्यालयों को दी बधाई

0
538628246_122248183688213567_8558006436846798206_n

लखनऊ{ गहरी खोज }:उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ)–2025 में उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों के प्राप्त उत्कृष्ट रैंकिंग पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विश्वविद्यालयों, कुलपतियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी है।
राज्यपाल ने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश के विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान कार्यों, नवाचार तथा विद्यार्थियों के परिश्रम और समर्पण का सजीव प्रमाण है। एनआईआरएफ–2025 में उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों की स्थिति इस प्रकार रही। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय रैंकिंग श्रेणी में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को 68वां, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ को 98वां तथा दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर को 151 से 200 बैंड में स्थान मिला। राज्य विश्वविद्यालय श्रेणी में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को 23वां, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ को 27वां, किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ को 29वां, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ को 41वां स्थान प्राप्त हुआ, जबकि हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा ने 51 से 100 बैंड में स्थान बनाया।
प्राविधिक श्रेणी में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को 60वां स्थान और हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर को 201 से 300 बैंड में स्थान मिला। मैनेजमेंट श्रेणी में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को 83वां तथा लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ को 100वां स्थान प्राप्त हुआ। आर्किटेक्चर श्रेणी में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ की फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग को 39वां स्थान मिला।
ओवरऑल श्रेणी में किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ को 83वां तथा मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को 99वां स्थान प्राप्त हुआ। विधि श्रेणी में लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ को 29वां स्थान प्राप्त हुआ। चिकित्सा विश्वविद्यालय श्रेणी में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ को 5वां तथा किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ को 8वां स्थान प्राप्त हुआ। फार्मेसी श्रेणी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी को 68वां तथा महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली को 86वां स्थान प्राप्त हुआ।
राज्यपाल ने कहा कि यह रैंकिंग प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों की निरंतर प्रगति का द्योतक है। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय ज्ञान, अनुसंधान और नवाचार के केंद्र के रूप में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रतिष्ठा अर्जित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *