ब्रिटेन की उपप्रधानमंत्री ने संपत्ति कर के मुद्दे पर इस्तीफा दिया

लंदन: ब्रिटेन की उपप्रधानमंत्री एंजेला रेनर ने घर खरीद पर कर का कम भुगतान किये जाने के मामले में स्वतंत्र जांच के बाद शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। रेनर ने बुधवार को स्वीकार किया कि उन्होंने इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर होव में अपार्टमेंट की खरीद पर पर्याप्त कर का भुगतान नहीं किया था। इसके बाद रेनर ने अपने मामले को मंत्रिस्तरीय मानकों पर स्वतंत्र सलाहकार लॉरी मैग्नस के पास भेजा, जिन्होंने शुक्रवार को प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर को अपनी रिपोर्ट सौंपी। ब्रिटेन में संपत्ति की खरीद पर शुल्क लगाया जाता है तथा अधिक महंगे आवासों पर अधिक शुल्क देना पड़ता है। रिपोर्टों से पता चला है कि रेनर ने स्टाम्प शुल्क का भुगतान न करके 40,000 पाउंड बचाए। लेबर सरकार में आवास मामलों की प्रभारी रेनर अक्सर उन लोगों के खिलाफ बोलती रही हैं जो जानबूझकर कम कर चुकाते हैं।