उत्तराखंड विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में ही होगा : महेंद्र भट्ट

0
Pushkar-Dhami-Mahendra-Bhatt

देहरादून{ गहरी खोज }: भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहों के बीच शुक्रवार को साफ किया कि 2027 में होने वाला विधानसभा चुनाव 100 फीसदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में ही होगा और पार्टी ‘जीत की हैट्रिक’ बनाएगी । भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने चार साल से अधिक (पिछले कार्यकाल के छह माह जोड़कर) के कार्यकाल में अपने निर्णयों और कार्यप्रणाली से जनता का भरोसा जीता है और हमारा केंद्रीय नेतृत्व भी जानता है कि राजनीतिक अस्थिरता से विकास प्रभावित होता है। साथ ही उन्होंने कहा,‘‘दीवाली तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा।’’
यहां ‘पीटीआई भाषा’ से एक विशेष बातचीत में उन्होंने कहा, ‘2027 का विधानसभा चुनाव100 फीसदी धामी जी की अगुवाई में ही होगा और भाजपा जीत की हैट्रिक बनाएगी ।’ वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव के बाद 2022 में भी जीत दोहरा कर भाजपा ने उत्तराखंड में लगातार दो बार सत्ता में आने का रिकॉर्ड बनाया है । भट्ट ने जोर देकर कहा कि नारायण दत्त तिवारी के बाद, धामी उत्तराखंड के ऐसे पहले मुख्यमंत्री होंगे जो पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेंगे ।
उन्होंने कहा कि धामी ने अपने कार्यकाल में जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करके जनता का भरोसा जीता है जिसमें देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए समान नागरिक संहिता, जबरन धर्मांतरण विरोधी कानून, सख्त भू-कानून, कठोर नकल विरोधी कानून लागू करना, महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण देना और धार्मिक यात्राओं को बढ़ावा देना शामिल हैं ।
एक सवाल के जवाब में भट्ट ने कहा कि कई लोग हैं जो प्रदेश में स्थिरता नहीं चाहते और उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहों से यह माहौल बनाने की कोशिश की।
उन्होंने कहा,‘‘ इस बार यह माहौल बुरी तरह धराशायी हो गया है और अस्थिरता चाहने वाले लोगों के मंसूबों पर पानी फिर गया है।’’
उन्होंने कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व भी जानता है कि राजनीतिक अस्थिरता राज्य के विकास में बाधक होती है और इसीलिए वह स्पष्ट रूप से बताना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ही पार्टी पुन: चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी ।
हाल में कुछ पार्टी विधायकों और सांसदों के खनन सहित अन्य मुद्दों पर सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर उठाए गए सवालों से भी इन अफवाहों को बल मिलने के संबंध में पूछे जाने पर भट्ट ने कहा कि उनकी पार्टी के 47 विधायक और आठ सांसद हैं और सबके अपने कुछ विषय हो सकते हैं लेकिन सभी को अनुशासन के साथ अपनी बात उचित फोरम पर ही रखने को कहा गया है ।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा बड़ा परिवार है लेकिन सभी नेताओं को अपनी बात परिवार के अंदर ही रखने का निर्देश दिया गया है। उन्हें साफ तौर पर कहा गया है कि संगठन संबंधी बात वे मुझसे कहें और सरकार से संबंधित मामले मुख्यमंत्री के सामने उठाएं।’’
इन अफवाहों के मद्देनजर पिछले दिनों पुलिस को एक बयान जारी कर कहना पड़ा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में आ रही प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में व्यस्त हैं और इनके बीच मुख्यमंत्री बदलने संबंधी अफवाहें फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। देहरादून पुलिस ने तीन फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है ।
प्रदेश में लंबे समय से रिक्त चल रहे पांच मंत्री पदों को भरे जाने के बारे में भट्ट ने कहा कि उनकी और मुख्यमंत्री की इस बारे में केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत हो चुकी है और अब जल्दी ही मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा ।
उन्होंने कहा कि लगातार उपचुनाव और अन्य चुनाव होते रहने के कारण मंत्रिमंडल विस्तार का काम समय से नहीं हो पाया। उन्होंने कहा,‘‘मुख्यमंत्री जी ने इस दिशा में प्रयास आरंभ कर दिए हैं। दीवाली तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा।’’
राज्यसभा सांसद भट्ट ने कहा कि पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के तौर पर उनके नाम की घोषणा हो चुकी है और अगले दो—चार दिन में वह अब अपनी टीम की घोषणा भी कर देंगे ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार पिछले चुनावी घोषणापत्र के 85 फीसदी से अधिक वादे पूरे कर चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘अब बहुत बड़े मुद्दे बचे नहीं हैं लेकिन जो भी हैं, उन्हें भी साल—डेढ़ साल में पूरा कर दिया जाएगा।’’ भट्ट ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी जनता के सामने ‘विकसित उत्तराखंड’ का विजन रखेगी । उन्होंने कहा, ‘‘हम 2047 में विकसित देश के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं तो हम चाहेंगे कि देश में विकसित राज्य बनने वाला पहला प्रदेश उत्तराखंड हो।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *