प्रधानमंत्री ने की शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की प्रशंसा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बताया विकास का आधार

0
3a3661c7d29e92c066f26a6b5513107a

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को विकास का आधार बताते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के शिक्षा क्षेत्र में किए गए कार्यों की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र में प्रकाशित धर्मेंद्र प्रधान के आलेख को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा करते हुए इसकी सराहना की। इस लेख में प्रधान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को भारत की आत्मनिर्भरता और प्रगति की यात्रा का मुख्य केंद्र बताया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने अपने लेख में बताया है कि शिक्षक आज डिजिटल तकनीक को तेजी से अपना रहे हैं। पीएम ई-विद्या, दीक्षा और स्वयं जैसे डिजिटल मंच शिक्षकों को डिजिटल कक्षाओं, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), नए पाठ्यक्रम और विद्यार्थियों की अलग-अलग शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने में सहायता दे रहे हैं। ये मंच शिक्षा को अधिक समावेशी, सुलभ और आधुनिक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा को अधिक सुलभ, नवाचारी और समग्र बनाने पर ध्यान दे रही है। इस नीति से परंपरागत और आधुनिक शिक्षण विधियों को मिलाकर विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने का लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *