दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 15 विदेशियों को पुलिस ने दबोचा

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। द्वारका इलाके में अवैध रूप से रह रहे 15 विदेशी नागरिकों को पकड़ कर विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) सेंटर भेज दिया गया है। इनमें 13 नाइजीरिया तथा दो बांग्लादेशी नागरिक हैं।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने शुक्रवार को बताया कि वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद ये सभी इलाके में रह रहे थे। द्वारका पुलिस जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।
पुलिस के मुताबिक, इस अभियान में थाना मोहन गार्डन ने पांच, जिले की एंटी-नारकोटिक्स सेल यूनिट ने पांच, थाना उत्तम नगर से 3 और थाना डाबड़ी से 2 विदेशी नागरिक पकड़े गए। सभी को एफआरआरओ के समक्ष पेश किया गया, जहां से डिपोर्टेशन के आदेश जारी हुए। पुलिस अधिकारी के अनुसार, नाइजीरिया के जिन नागरिकों को पकड़ा गया, उनमें ओकवुचुक्वु जॉन ओकाफोर, एजिके इकपारा, ओन्येकाची न्वोन्वू, अकुनेसी उगोंना, न्गोसिना माइकल न्वासा, चाइनेडु विक्टर, फेमी जिमो अडेबाजो, फिडेलिस एकेना, ओकेकचुक्वु ओगोचुक्वु, चुक्वुएमेका उचे डेनियल, एनिक्फे इग्नेशियस, उचे क्रिस चुक्वु और डेसमंड अबालिग्बो ओनयेबुच शामिल हैं। वहीं, बांग्लादेश के दो नागरिकों की पहचान अब्दुल मोमिन और नुरुल आलम के रूप में हुई है।