टेलीग्राम टास्क के नाम पर लाखों की ठगी, खाताधारक सहित दो गिरफ्तार

0
16e390133ff724aa1462d95c8321c438

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: टेलीग्राम टास्क के नाम पर करीब 23 लाख रुपए की ठगी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने खाताधारक सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर 17 निवासी एक महिला ने साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पिछले दिनों उसके व्हॉट्सएप पर एक लिंक आया। जिस पर क्लिक करते ही वह एक टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गई। जहां उसने अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए टेलीग्राम टास्क में कुल 23 लाख 65 हजार रुपए निवेश किए तथा निवेश किए पैसे जब निकालने चाहे तो नहीं निकल पाए। जिस संबंध में साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल कि टीम ने निकेश बबन (42) व अंजील मधुकर सावरकर(38) निवासी नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि निकेश खाताधारक है, जिसने अपना खाता अंजील को दिया था। खाते में ठगी के 13 लाख रुपये आए थे। आरोपियों को शुक्रवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *