जेएनयू दूसरे, जामिया चौथे और डीयू-पांचवें स्थान पर, देखिए कौन आगे निकला, कौन पीछे रह गया

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा वीरवार को जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2025 में दिल्ली के विश्वविद्यालयों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विश्वविद्यालय श्रेणी में जवाहरलाल जेएनयू ने लगातार दूसरी बार देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, जामिया मिलिया इस्लामिया चौथे पायदान पर रही।
डीयू ने इस साल उल्लेखनीय प्रगति करते हुए पांचवां स्थान प्राप्त किया, जो इसके लिए अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन है। इन शीर्ष शिक्षण संस्थानों की सफलता ने एक बार फिर दिल्ली को उच्च शिक्षा, शोध और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी बना दिया है। एनआईआरएफ रैंकिंग ने स्पष्ट कर दिया है कि देश के बेस्ट संस्थानों की सूची में दिल्ली का दबदबा लगातार मजबूत हो रहा है। इस साल एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 कुल 17 कैटेगरी में जारी की गई है।
इनमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, रिसर्च संस्थान, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, डेंटल, लॉ, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, एग्रीकल्चर एंड अलायड सेक्टर, इनोवेशन, ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी, स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी और सस्टेनेबिलिटी (एसडीजू) शामिल हैं। डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि एनआईआरएफ 2025 में दिल्ली विश्वविद्यालय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसके इतिहास का गौरवशाली क्षण है। डीयू विश्वविद्यालय श्रेणी में पाँचवें, शोध संस्थान श्रेणी में 12वें और समग्र श्रेणी में 15वें स्थान पर रहा। कॉलेज श्रेणी में शीर्ष पाँच व बीस में दस कॉलेज डीयू के हैं। कुलपति ने इसे संकाय, छात्रों व कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा बताते हुए सभी को बधाई दी। कुलपति ने विस्तार से बताया कि देश भर के कॉलेजों की सूची में डीयू के हिंदू कॉलेज ने लगातार दूसरे साल पहला स्थान हासिल किया। मिरांडा हाउस दूसरे, हंसराज, किरोड़ी मल और सेंट स्टीफेंस शीर्ष पाँच में रहे, जबकि आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज सातवें स्थान पर रहा। ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी-दिल्ली चौथे स्थान पर है। इस सूची में एम्स दिल्ली आठवें और जेएनयू नौवें स्थान पर रहे। तीन संस्थान देश के शीर्ष-10 में हैं।आईआईटी-दिल्ली और एम्स की रैंकिंग से यह स्पष्ट है कि दिल्ली तकनीकी और मेडिकल शिक्षा में भी देश का मार्गदर्शन कर रही है।