जीएसटी 2.0 को भाजपा ने बताया ऐतिहासिक, राहुल गांधी और कांग्रेस पर बोला हमला

0
ntnew-11_14_488376748bjpsambit

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारतीय जनता पार्टी ने वीरवार को जीएसटी सुधारों को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए इसकी सराहना की और कहा कि इससे समाज के हर वर्ग को लाभ होगा। कांग्रेस के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि वह ला ला लैंड (स्वप्नलोक) में जी रहे हैं और इससे उनकी पार्टी को कोई लाभ नहीं होने वाला है।
उन्होंने कहा, 2014 से पहले राहुल गांधी और उनकी पार्टी को जीएसटी लागू करने से किसने रोका था। यह उनकी अपनी अक्षमता को दर्शाता है। संबित पात्रा ने घरेलू सामान से कृषि क्षेत्र के उत्पादों, चिकित्सा उत्पादों तक कई वस्तुओं का जिक्रकरते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो इन सभी पर प्रस्तावित करों की तुलना में बहुत ज्यादा वैट लगता था। कांग्रेस ने दशकों तक देश पर शासन किया और उसके पास जटिल कर व्यवस्था को सरल बनाने और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने का अवसर था, लेकिन उसके पास साहस और इरादे की कमी थी।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि नवरात्र के पहले दिन (22 सितम्बर) से जीएसटी दरों में कटौती से देश में उत्साह का माहौल है और इससे सभी के चेहरों पर मुस्कान आ गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि उनकी सरकार ने जीएसटी लागू करने के लिए सभी राज्यों में आम सहमति बनाने की मंशा, साहस और लोकतांत्रिक भावना दिखाई है, जबकि कांग्रेस केवल चर्चा और बहस ही कर सकती थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह दावा स्वाधीनता के बाद से उसके गरीबी हटाओ के नारे जैसा है, लेकिन उसकी सरकारें कभी गरीबी नहीं हटा सकीं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस मानती है कि गांधी परिवार के कारण ही सूर्य और चंद्रमा उगते हैं और उनके बिना भारत का कोई अस्तित्व नहीं होता।
सांसद संबित पात्रा ने कहा कि जब देश खुशियों से भरा होता है, चाहे वह राम मंदिर निर्माण हो, अनुच्छेद 370 को हटाना हो या अब जीएसटी सुधार, तब शोक मनाना कांग्रेस की मानसिकता है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की इस आलोचना पर भी निशाना साधा कि बुधवार को सुधारों की घोषणा करने वाली जीएसटी परिषद एक औपचारिकता बनकर रह गई क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में ही इन उपायों का सार बता दिया था। भाजपा नेता ने कहा कि मनमोहन सिंह के विपरीत, नरेंद्र मोदी एक एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री नहीं हैं, बल्कि काम करने वाले प्रधानमंत्री हैं और यह स्वाभाविक है कि वह अपना दृष्टिकोण सामने रखेंगे जिसे सरकार लागू करेगी। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता को परमाणु बम और हाइड्रोजन बम बनाना बंद कर देना चाहिए और अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। वह बोले, अगर राहुल चुप रहें, तो कांग्रेस की किस्मत थोड़ी चमक सकती है क्योंकि उनके भाषणों से उनकी पार्टी को ही नुकसान होगा। जीएसटी परिषद ने बुधवार को जटिल वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था में व्यापक सुधारों को सहमति दे दी, जिससे रोटी, पराठा से लेकर हेयर ऑयल, आइसक्रीम और टीवी तक आम इस्तेमाल की वस्तुओं पर कर कम हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *