ईज आफ डूइंग बिजनेस पर फोकस करेगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली के पहले स्मार्ट हब फॉर एक्सलरेटेड नॉलेज एंड टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन-स्पेशल इंडस्ट्रियल जोन ( शक्ति-एसआईजेड ) की फिजिबिलिटी स्टडी की शुरूआत की है। यह पहल आइडियाथॉन 2025 की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस श्रेणी में जीतने वाली इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय फॉर वुमेन की छात्र टीम ने प्रस्तुत की थी। जिसमें युवा प्रतिभा को निर्णय प्रक्रिया के केंद्र में रखा गया है। सिरसा ने कहा कि इसके पीछे हमारी सोच है कि सरकार और युवा मिलकर दिल्ली की अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाएं। मंत्री ने फिजिबिलिटी स्टडी को मंजूरी दी है और छात्र टीम को निर्देश दिया है कि डीएसआईआईडीसी और उद्योग विभाग के साथ मिलकर मजबूत प्रोजेक्ट योजना बनाएं। समीक्षा और मंजूरी के बाद औपचारिक एमओयू किया जाएगा।
रानीखेड़ा में 145 एकड़ क्षेत्र में इस अनोखे हब के लिए आदर्श स्थान के रूप में मूल्यांकन किया जा रहा है। शक्ति-एसआईजेड को अलग पर प्रकाश डालते हुए सिरसा ने बताया कि पारंपरिक एसईजेड मुख्य रूप से टैक्स छूट पर ध्यान देते हैं, लेकिन शक्ति-एसआईजेड एक पूरा इकोसिस्टम बनाएगा जो कारोबार की हर बाधा को दूर करने में मदद करेगा।
यह नए विचारों के लिए साझा आरएंडडी लैब्स, पर्यावरण फ्रेंडली उपायों के जरिए गाड़ियों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन को कम करने और ट्रैफिक सुगम बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और त्वरित अनुपालन व मंजूरियों के लिए आईओटी इनेबल्ड एआई टूल्स प्रदान करेगा। यह पूरा कॉन्सेप्ट एमएसएमई के तेजी से विस्तार और छोटे उद्योगों को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के योग्य बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
शक्ति-एसआईजेड मॉडल की प्रमुख विशेषताएं
मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर: ग्रीन वेरिफाइड फैक्टरियां, संसाधनों का साझा उपयोग, जीरो-डिस्चार्ज सिस्टम और को-वर्किंग की सुविधा
डिजिटल विस्तार: रीयल-टाइम ट्रैकिंग के साथ सिंगल-विंडो ऑनलाइन पोर्टल, एआई चालित सिस्टम, स्वचालित टैक्स सेवाएं व स्मार्ट डैशबोर्ड।
व्यापार समर्थन: बैंकों और सिडबी से जुड़े क्रेडिट डेस्क, साझा कानूनी और सलाहकारी मदद, निर्यात सुविधा और तेज विवाद समाधान।
पर्यावरण फोकस: सौर पावर सेटअप, वेस्ट-से-एनर्जी समाधान, पानी पुनर्चक्रण व कार्बन क्रेडिट के तरीके।