कौन से ग्रह व्यक्ति को बनाते हैं सफल टीचर? जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

0
mixcollage-04-sep-2025-05-35-pm-1995-1756987518

धर्म { गहरी खोज } : ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कुंडली में मौजूद ग्रह न केवल आपके स्वभाव की जानकारी देते हैं बल्कि आपके करियर को लेकर भी कई राज खोल देते हैं। इसी तरह आज हम आपको बताने वाले हैं कि कुंडली के वो कौन से ग्रह होते हैं जो आपको अच्छा शिक्षक बना सकते हैं। इन ग्रहों की मजबूती आपको विद्यार्थियों के बीच भी ख्याति दिलाती है।

ये ग्रह हों मजबूत तो बनेंगे अच्छे अध्यापक
बृहस्पति ग्रह- कुंडली में अगर बृहस्पति ग्रह मजबूत है तो आप दूरदर्शी और अच्छा अध्ययन करने वाले व्यक्ति होते हैं। गुरु को ज्योतिष में ज्ञान, विवेक, ग्रहणशीलता और अध्यात्म का कारक ग्रह भी माना जाता है, इसलिए कुंडली में इसकी मजबूती आपको अच्छा शिक्षक बनाती है। ऐसे लोग सीखने में भी अच्छे होते हैं और दूसरों को सीखाने में। जिन लोगों की कुंडली में गुरु मजबूत होता है वो कठिन से कठिन बात को बेहद आसानी से लोगों को सिखा सकते हैं, इसी वजह से शिक्षा के क्षेत्र में ये अच्छा प्रदर्शन भी करते हैं।

बुध ग्रह- अगर कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत है तो स्वाभाविक रूप से व्यक्ति को तार्किक क्षमता का धनी माना जाता है। ऐसे लोग जिनकी कुंडली में बुध मजबूत होता है वो अपने तर्क से विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत कर सकते हैं। इनमें संवाद कौशल भी आपको देखने को मिलता है यानि किस को किस तरह से बात समझानी है ये अच्छी तरह से जानते हैं। यही वजह है कि बुध का जीवन पर सकारात्मक प्रभाव भी व्यक्ति को टीचर बना सकता है।

सूर्य ग्रह- ज्योतिष में सूर्य को नेतृत्व क्षमता और अनुशासन का कारक माना गया है। इसलिए जिन भी लोगों की कुंडली में सूर्य मजबूत होता है वो अपने नेतृत्व से विद्यार्थियों को प्रभावित करते हैं। ऐसे लोग अनुशासन में रहते हैं जिसकी वजह से विद्यार्थी इनसे प्रभावित भी होते हैं। इसी वजह से सूर्य का मजबूत होना भी व्यक्ति को शिक्षा के क्षेत्र में सफल बना सकता है।

कब होते हैं ग्रह मजबूत?

जब कुंडली में कोई ग्रह अपनी उच्च अवस्था, अपनी स्वराशि या मित्र राशि में हो तो उसे मजबूती मिलती है। हालांकि इसके साथ यह देखना भी जरूरी है कि ग्रह पर किसी पाप ग्रह की दृष्टि न पड़ रही हो। अगर सूर्य, गुरु और बुध ग्रह बताई गई शर्तों को पूरा करते हैं तो बहुत हद तक व्यक्ति अच्छा शिक्षक हो सकता है। ऐसे लोग शिक्षा के क्षेत्र में न होकर भी लोगों का अच्छा मार्गदर्शन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *