रोज इस तरह से करें चुटकी भर हल्दी का सेवन, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल, जॉइंट पेन से भी मिलेगी राहत

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: दादी-नानी के जमाने से हल्दी को सेहत के लिए वरदान माना जाता रहा है। लेकिन क्या आप हल्दी को कंज्यूम करने के सही तरीके के बारे में जानते हैं? अगर आप भी अपनी सेहत को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो हल्दी का सेवन करना शुरू कर दीजिए। आइए आचार्य श्री बालकृष्ण से हल्दी को कंज्यूम करने के सही तरीके और इसके कमाल के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
कंट्रोल करे ब्लड शुगर लेवल
अगर आप डायबिटीज पेशेंट हैं, तो आपको 2-5 ग्राम हल्दी, आंवला रस और शहद को मिक्स कर कंज्यूम करना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए हल्दी का सेवन किया जा सकता है। वहीं, अगर आप सर्दी-जुकाम की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो भी हल्दी को अपने डेली डाइट प्लान का हिस्सा बना सकते हैं।
दूर हो जाएगा जोड़ों का दर्द
हल्दी में पाए जाने वाले तत्व जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में कारगर साबित हो सकते हैं। अगर आप अपनी बोन और मसल हेल्थ को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो हल्दी का सेवन करना शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा हल्दी को पेट की सेहत के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। आपको बता दें कि हल्दी आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में भी मददगार साबित हो सकती है।
पोषक तत्वों से भरपूर हल्दी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हल्दी में विटामिन-सी, विटामिन-बी6, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक, कॉपर, मैंगनीज, सेलेनियम, नियासिन, फोलेट और फॉस्फोरस जैसे तमाम पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। यही वजह है कि हल्दी को ओवरऑल हेल्थ के लिए वरदान माना जाता है। हल्दी को दूध में या फिर पानी में मिक्स करके भी कंज्यूम किया जा सकता है।