तालाब में मिला लापता नाबालिग युवती का शव, हत्या की आशंका

प्रयागराज{ गहरी खोज }:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सराय ममरेज थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो दिन से लापता नाबालिग युवती का शव तालाब में मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि सराय ममरेज थाना क्षेत्र के खखैचा गांव निवासी नाबालिग किरन (16) दाे दिन पूर्व से लापता थी। परिजनाें ने पूछताछ में बताया कि किरन 2 सितम्बर की रात मोबाइल पर काॅल आने के बाद घर निकली गई थी। उसके बाद से नहींलाैटी। वह मोबाइल भी घर में छोड़ गई थी। उसके वापस न लाैटने पर परिजन ने खोजबीन की लेकिन उसका काेई सुराग नहीं मिला। आज लापता किरन का शव गांव स्थित तालाब में मिला। इस सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। परिजनाें ने उसके चेहरे पर चोट के निशान देख हत्या की आशंका जताई है। वहीं जांच में प्रथम दृष्टया नाबालिग युवती की मौत पानी में डूबने से प्रतीत हाे रही है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।