कहीं जलाए टायर तो कहीं सड़कों पर बैठ नारेबाजी, पीएम मोदी की मां को गाली परबीजेपी का बिहार बंद

0
Untitled-1-copy-57

पटना { गहरी खोज }: बिहार की राजधानी पटना में बिहार बंद का असर दिखाई दे रहा है। पटना के पच्छिम दरवाजा मोड़ पर आगजनी कर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बंद किया। हाथों में स्लोगन भरी तख्तियां लिए कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र भाषा का महा गठबंधन के मंच से इस्तेमाल किए जाने के विरोध में एनडीए ने बिहार बंद का ऐलान किया है। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद का ऐलान किया गया है। हालांकि, इस दौरान जरूरी सेवाएं जैसे अस्पताल, एम्बुलेंस, और रेलवे को छूट दी गई है। 5 घंटे के बिहार बंद के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दानापुर में विरोध प्रदर्शन किया। सड़कों पर टायर में आग लगाई गई सड़कों पर लोग बैठ गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इसमें महिलाएं भी शामिल हुईं।
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सड़क पर बैठकर, हाथ में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, आपने देखा कि कुछ दिन पहले इंडिया गठबंधन की यात्रा में इंडिया गठबंधन के मंच से पीएम मोदी की दिवंगत मां को जिनका राजनीति से कुछ नाता नहीं था। उनको इंडिया के मंच से गाली दी गई। आज, एनडीए पीएम मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ पांच घंटे का बिहार बंद कर रहे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देश से माफी मांगनी चाहिए।
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, यह बेहद शर्मनाक है कि पीएम मोदी की दिवंगत मां के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्होंने अब तक माफी नहीं मांगी है। मैं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से कहना चाहता हूं कि अगर हमारी पार्टी के किसी व्यक्ति ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया होता, तो हम उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते। हम इसकी निंदा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *