‘कुली’ का डिजिटल प्रीमियर: छोटे पर्दे पर दिखेगा थलाइवा का स्वैग

मुंबई{ गहरी खोज }: फिल्म ‘कुली’ में 74 साल के रजनीकांत का एक्शन अंदाज देखकर दर्शकों ने सिनेमाघरों में खूब तालियां बजाई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा-खासा कलेक्शन किया है। अब फिल्म ‘कुली’ ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है। जानिए, ओटीटी पर ‘कुली’ किस तारीख को रिलीज हो रही है। फिल्म ‘कुली’ 11 सितंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हो रही है। लेकिन में ‘कुली’ कब ओटीटी पर आएगी, अभी इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है।
‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 282.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी है। फिल्म ‘कुली’ को आज गुरुवार को थिएटर में 22 दिन पूरे हो चुके हैं। 22वें दिन में इस फिल्म ने 29 लाख रुपये (शुरुआी आंकड़े) अपने खाते में जोड़ लिए हैं। फिल्म ‘कुली’ एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है। इसमें रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, उपेंद्र, आमिर खान, सत्यराज जैसे कलाकार भी नजर आए। ये सभी एक्टर्स गैंगस्टर के रोल में नजर आए हैं। साथ ही एक्ट्रेस श्रुति हासन इस फिल्म में नजर आईं। ‘कुली’ को लोकेशन कनगराज ने डायरेक्ट किया है।