एक बगिया मां के नाम’ परियोजना से महिलाओं को मिलेगा आर्थिक लाभ

लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त के बीच महिलाओं को ‘एक बगिया मां के नाम’ परियोजना से भी मिलेगा लाभ
भोपाल{ गहरी खोज }: मध्यप्रदेश सरकार इस महीने लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त 10 से 15 सितंबर के बीच जारी करने जा रही है। इसी बीच महिलाओं को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। सरकार ने नई परियोजना ‘एक बगिया मां के नाम’ शुरू की है, जिसके तहत फलदार पौधे लगाने पर महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी। राज्य सरकार इस योजना पर 1000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसके तहत स्व-सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को अपनी निजी भूमि पर फलदार पौधों की बगिया तैयार करनी होगी। सरकार पौधारोपण, खाद-पानी, फेंसिंग, और 50 हजार लीटर का पानी संग्रहण कुंड बनाने के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराएगी। ‘एक बगिया मां के नाम’ योजना का संचालन मनरेगा परिषद और MPSEDC के माध्यम से बनाए गए एप से हो रहा है। महिलाओं का चयन इसी एप के जरिए किया गया है। लक्ष्य 31,300 पंजीयन का था, लेकिन अब तक 40 हजार से ज्यादा महिलाएं रजिस्टर कर चुकी हैं। 15 अगस्त से शुरू हुआ पौधारोपण अभियान 15 सितंबर तक जारी रहेगा। ड्रोन से मॉनिटरिंग और सॉफ्टवेयर आधारित ट्रैकिंग की जा रही है। परियोजना के तहत राज्यभर की 9,662 ग्राम पंचायतों में 30 लाख से अधिक फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य है। ये बगिया महिलाओं की आर्थिक समृद्धि का आधार बनेंगी। बेहतर काम करने वाले जिलों को सरकार की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।