पुलिस ने अगस्त में 130 लापता लोगों को परिवारों से मिलवाया

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस ने पुलिस ने ‘ऑपरेशन मिलाप’ के तहत एक महीने के भीतर 130 लापता लोगों को खोज निकाला। इनमें 48 नाबालिग बच्चे शामिल है। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि गुमशुदगी की सूचना मिलते ही संबंधित थाने की टीमें सक्रिय हो गईं। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ऑटो-ई-रिक्शा स्टैंड पर फोटो दिखाकर पहचान करवाई गई। इसके अलावा अस्पताल, बस ड्राइवर, कंडक्टर, दुकानदार और स्थानीय मुखबिरों की मदद ली गई। डीसीपी के अनुसार वहीं अब तक दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस ने एक जनवरी से 31 अगस्त तक 931 लापता व्यक्तियों को ढूंढ चुकी है। जिनमें 306 नाबालिग और 625 वयस्क शामिल हैं। किस थाने से कितने लापता खोजे गएकापसहेड़ा-14 नाबालिग तथा 13 पुरुष/ महिलासागरपुर- 3 नाबालिग तथा 15 पुरुष/महिलापालम गांव-2 नाबालिग तथा 13 पुरुष/महिलावसंत कुंज साउथ- 2 नाबालिग तथा 9 पुरुष/महिलादिल्ली कैंट – 2 नाबालिग तथा 3 पुरुष/महिलाकिशनगढ़- 1 नाबालिग तथा 6 महिलाएंवसंत कुंज नॉर्थ- 4 नाबालिग तथा 6 पुरुष/महिलाआरके पुरम- 3 नाबालिग तथा 1 महिलासफदरजंग एन्क्लेव- 4 नाबालिग तथा 5 पुरुष/महिलावसंत विहार- 3 पुरुष/महिलासरोजनी नगर- 7 पुरुष/महिलासाउथ कैंपस- 2 महिलाएंएंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट- 14 नाबालिग