दो वाहन चोर गिरफ्तार, दो बाइक व ऑटो बरामद

0
a4288081932ccfc9f1cc3b1766b43771

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने दो वाहन चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तुषार निवासी भांखरी फरीदाबाद ने थाना डबुआ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह किसी काम से लेजर वैली पार्क सूरजकुण्ड गया था। जहां से किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने उसकी मोटरसाइकिल चुरा ली थी। जिस पर थाना डबुआ में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने मिथुन(25) व टीटू (19) निवासी धौज फरीदाबाद को गिरफ्तार कर मामले से संबंधित चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों से चोरी के दो अन्य मामलों का खुलासा हुआ है। जिनसे चोरी की एक और मोटरसाईकिल व एक ऑटो बरामद किया गया है। आरोपियों को मंगलवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *