अभाविप कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

0
5e3a92eb3787ad58355478a12741ec84
  • लाठीचार्ज के विरोध में लविवि में प्रदर्शन, अभाविप के प्रान्तीय कार्यालय पर भी हुई पुलिस से झड़प

लखनऊ{ गहरी खोज }: अयाेध्या मार्ग स्थित श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय में सोमवार को प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(अभाविप) के कार्यकर्ताओं और छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने अयाेध्या के मण्डलायुक्त से डिग्री के मामले में आज शाम तक रिपोर्ट तलब की है। लाठी चार्ज घटना की जांच आईजी अयोध्या रेंज करेंगे। सीओ को हटाने के आदेश हो गए हैं।
वहीं कैबिनेट की बैठक में शामिल होने पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लाठीचार्ज मामले को लेकर सवाल करने पर कहा कि मामला संज्ञान में है। इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी।
कार्यकर्ताओं और छात्रों ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को लख​नऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर तीन के सामने जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। इस दौरान अभाविप के दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया हैै।
वहीं घटना के विरोध में कैसरबाग स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्तीय कार्यालय पर बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा हुए। छात्र प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस बीच पुलिस व अभाविप के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। अभाविप के क्षेत्र संगठन मंत्री घनश्याम शाही सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं को समझाबुझाकर कार्यालय भेजा।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को हुए प्रदर्शन में 22 छात्र—छात्राएं घायल हुए हैं। घायलों का इलाज मेयो अस्पताल में चल रहा है। अभाविप अवध प्रांत के प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई ने बताया कि विश्वविद्यालय लंबे समय से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। विश्वविद्यालय 2022 से विधि विभाग की बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) से संबद्धता के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है, जिससे छात्रों को फर्जी झांसा देकर उनके भविष्य को अंधकार में धकेला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *