एबीवीपी ने मुझे राष्ट्र के लिए जीने का संकल्प दियाः रेखा गुप्ता

0
d1ce2e37420d82e98fce9b86ff85cd68

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का मूल मंत्र ‘व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण है।’ आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो अनुभव करती हूं कि एबीवीपी ने मुझे भी जीवन का लक्ष्य दिया, संघर्ष का मार्ग दिखाया और राष्ट्र के लिए जीने का संकल्प दिया।
मुख्यमंत्री ने आज दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी के स्वयं सिद्धा कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि यहां छात्राओं से संवाद करने और उन्हें सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ। इनके बीच आकर हमेशा नई ऊर्जा का अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि स्वयं सिद्धा बेटियों की अपार संभावनाओं को पहचानने और उन्हें निखारने का उत्सव है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्षों से इस परंपरा को निभाते हुए अब तक 20,000 से अधिक वुमेन एचीवर्स को सम्मानित कर चुकी है। यह सम्मान नारी शक्ति की उस अटूट भूमिका का प्रतीक है, जो भारत को प्रगति और गौरव के शिखर तक पहुंचाती है।
मुख्यमंत्री ने सभी छात्राओं से आह्वान किया कि एबीवीपी के साथ जुड़ें और मिलकर राष्ट्र निर्माण का प्रण लें। इस अवसर पर एबीवीपी की नेशनल गर्ल्स इंचार्ज मनु शर्मा कटारिया, नेशनल सेक्रेटरी शिवांगी खरवाल, डूसू सचिव मित्राविंदा करणवाल तथा डूसू उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *