रामलीला प्रभु राम के संदेशों को पहुंचाने का अद्वितीय माध्यम : रेखा गुप्ता

0
539784596_2269535713494717_3685578757023986635_n

NEW DELHI, AUG 31 (UNI):- Delhi Chief Minister Rekha Gupta with BJP Senior leader Murli Manohar Joshi and others during Bhoomi Poojan Ceremony of Shri Dharmic Leela Commitee at Red Fort. in New Delhi on Sunday, UNI PHOTO-RJ8U By RITIK JAIN

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को लव-कुश रामलीला कमेटी और श्री लीला कमेटी के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुई। यह जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा की है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में बताया कि आज प्रभु श्रीराम के संदेशों के प्रचार-प्रसार के इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने का सौभाग्य मिला। रामलीला, प्रभु श्रीराम के जीवन मूल्यों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का अद्वितीय माध्यम है। इस परंपरा को और अधिक सुगमता से आगे बढ़ाने लिए दिल्ली सरकार ने रामलीला समितियों के लिए सिंगल विंडो अप्रूवल सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार रामलीला समिति के समक्ष आने वाली हर समस्या का समाधान करेगी, वो चाहे ट्रांसफार्मर जैसी तकनीकी आवश्यकताओंं की पूर्ति की हो या अन्य व्यवस्थाओं की, सभी का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सबकी यही आकांक्षा है कि दिल्ली में मिलकर ऐसा वातावरण निर्मित करें, जहां प्रभु श्रीराम के आदर्श साकार हों।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री धार्मिक लीला कमेटी वर्षों से भव्य रामलीला का आयोजन कर प्रभु श्रीराम के जीवन मूल्यों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने भक्ति और आस्था से जुड़ी इस पावन परंपरा को संजोने और आगे बढ़ाने के लिए समिति को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रभु श्रीराम का मंगल आशीष हम सभी पर बना रहे और उनकी प्रेरणा से हम सदैव राष्ट्र और समाज की सेवा में समर्पित रहें।
भाजपा नेता मुख्तार नकवी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि श्री धार्मिक लीला कमेटी पिछले 100 वर्षों से भी अधिक समय से लगातार राम लीला के मंचन से भगवान श्रीराम के मानवीय मूल्यों, मर्यादा का सार्थक संदेश सबक लोगों तक पहुंचा रही है।
श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, सांसद प्रवीण खंडेलवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी,भाजपा के मीडिया सह प्रभारी संजय प्रकाश मयूख और दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *