मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेजर मनोज तलवार की जयंती पर किया नमन

भोपाल{ गहरी खोज } : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीर चक्र से सम्मानित, मां भारती के अमर सपूत मेजर स्व. मनोज तलवार की जयंती पर नमन किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेजर मनोज तलवार ने दुश्मनों को ढेर कर कारगिल में तुरतुक की पहाड़ियों पर तिरंगा लहराया। उनका अदम्य साहस एवं पराक्रम युवाओं को अनंतकाल तक देश की सेवा के लिए प्रेरणा देता रहेगा।