उत्तराखंड में बादल फटने की घटनाओं में अब तक दो शव मिले और पांच लापता, करीब चालीस परिवार मलबे में फंसे

देहरादून{ गहरी खोज }: उत्तराखंड में पिछले चौबीस घंटों से अलग अलग स्थानाें पर हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। राज्य के बागेश्वर जिले में बादल फटने की घटना में अब तक दो शव बरामद हुए हैं, जबकि तीन लापता और एक घायल है। टिहरी जिले में दो मवेशी की मौत हुयी है। रूद्रप्रयाग जिले में 30 से 40 परिवारों के फंसे होने की सूचना है। चमोली में एक आवासीय भवन के क्षतिग्रस्त होने से दो व्यक्ति तथा कुछ बकरियों के दबे होने की सूचना है।
राज्य आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त अद्यतन जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत पौसारी में अतिवृष्टि के कारण लगभग पांच से छह आवासीय भवनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुयी है। अब तक दो लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तीन लोगों के लापता होने की सूचना है। एक व्यक्ति घायल है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), डीडीआरएफ तथा राजस्व की टीमें घटनास्थल पर पहुँच गयी हैं, जिनके द्वारा खोज एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है।
टिहरी जिले में शुक्रवार को तहसील बालगंगा के अन्तर्गत, ग्राम गेंवाली में तड़के अतिवृष्टि के कारण कुछ मकानों, रास्ते, छानियों के क्षतिग्रस्त तथा दो मवेशियों के मारे जाने की सूचना है। राहत टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी हैं।
रुद्रप्रयाग जिले में भी आज तड़के तहसील ऊखीमठ के अन्तर्गत ग्राम तालजामण के बगड़ तोक तथा बडेथ में अतिवृष्टि के कारण गदेरों में पानी और मलबा आने के कारण 30 से 40 परिवारों के फंसे होने की सूचना है। उक्त घटना में कुछ भवन, छानियां क्षतिग्रस्त एवं पशुओं के दबने की सूचना प्राप्त हुयी है। यहां भी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर राहत टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी हैं।
चमोली जिले में आज तड़के तहसील थराली के अन्तर्गत, ग्राम मोपाटा में अतिवृष्टि के कारण एक आवासीय भवन के क्षतिग्रस्त होने से दो व्यक्ति तथा कुछ बकरियों के दबे होने की सूचना प्राप्त हुयी है। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन आपदाओं पर दुख व्यक्त किया है साथ ही बाबा केदार से सबको सुरक्षित रखने की प्रार्थना की है। श्री धामी ने आज सुबह एक्स पर लिखा, “जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक और जनपद चमोली के देवाल क्षेत्र में बादल फटने के कारण मलबा आने से कुछ परिवारों के फंसे होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, इस संबंध में निरंतर अधिकारियों से संपर्क में हूं। आपदा सचिव और जिलाधिकारियों से बात कर बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं। बाबा केदार से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।”