दो दिवसीय कार्यक्रम काे लेकर असम दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

गुवाहाटी{ गहरी खोज }: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार की शाम असम पहुंचेंगे, वे यहां दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री शाम 7.35 बजे गुवाहाटी के गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे। इसके बाद वे सीधे बशिष्ठ स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय जाएंगे, जहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और रात्रिभोज लेंगे। इसके बाद वे रात विश्राम के लिए कोईनाधारा स्थित राजकीय अतिथि गृह जाएंगे।
29 अगस्त को यहां उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। सुबह 11 बजे कोईनाधारा अतिथि गृह से राजभवन प्रस्थान करेंगे। सुबह 11.30 से दोपहर एक बजे तक राजभवन में शिलान्यास और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
गृहमंत्री दोपहर 1.05 बजे राजभवन से लौटकर कोईनाधारा अतिथि गृह में दोपहर का भोजन करेंगे। वे दोपहर 2.05 बजे पशु चिकित्सा महाविद्यालय मैदान में आयोजित सभा में भाग लेंगे। शाम 3.50 बजे अमित शाह श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री गोलाप बरबोरा की जन्मशती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 5.35 बजे वे गुवाहाटी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान।