नगर पालिका का कनिष्ठ सहायक पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते ट्रेप

0
8512b3a7e6e8ccdd37fe94220f098ec6

जयपुर{ गहरी खोज }: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की झुंझुनूं टीम ने कार्रवाई करते हुए नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर के कनिष्ठ सहायक दिव्य प्रकाश चौमाल को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी झुंझुनूं टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि लक्ष्मणगढ़ कस्बा में गणेश जी के मन्दिर के पास मनोहर जलाशय को भूमाफिया द्वारा फर्जी प‌ट्टे बनाकर निर्माण कार्य कर दुकाने बनाई जा रही है। परिवादी द्वारा नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ से प्यार की जगह पर निर्माण स्वीकृति के संबंध में सम्पूर्ण पत्रावली की प्रमाणित प्रति चाहने के लिए नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ में 12 अगस्त को सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगी थी। नगर पालिका के कनिष्ठ सहायक दिव्य प्रकाश ने सूचना के अधिकार की सूचना उपलब्ध कराने की एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर 26 अगस्त को
एसीबी की ओर से रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया तो कनिष्ठ सहायक दिव्य प्रकाश ने परिवादी से स्वयं व अधिशासी अधिकारी के लिए पांच-छह हजार रुपये की रिश्वत की मांग करना पाया गया। जिस पर रिश्वत मांग के अनुसरण में ट्रेप का आयोजन कर कनिष्ठ सहायक दिव्य प्रकाश ने रिश्वत परिवादी से अपनी टेबल पर रखे कम्प्युटर माउस पैड के नीचे रखवा दी। जिस पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत सहित आरोपित कनिष्ठ सहायक दिव्य प्रकाश चौमाल को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *