पन्द्रह हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

प्रयागराज{ गहरी खोज }: उप्र के प्रयागराज जिले में एयरपोर्ट थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार को ट्रिपल आईटी चौराहा के पास से 15 हजार रूपये का ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी सहित सभी 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शाहा उर्फ पीपलगांव निवासी बसन्त लाल यादव पुत्र रामदेव यादव है। इसके खिलाफ एयरपोर्ट थाने में धोखाधड़ी, छिनैती, लूट सहित कुल 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का ईनाम घोषित किया गया है।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर एयरपोर्ट थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह और उनकी टीम ने गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।