कुख्यात मयंक सिंह से छह दिन की रिमांड पर पूछताछ शुरू

0
9add3a17d72fadb2491578de164fe8c3

-अमन साहू के हथियार और फाइनेंशियल नेटवर्क पर नकेल की तैयारी

रांची{ गहरी खोज }: झारखंड पुलिस के इतिहास में पहली बार अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच रामगढ़ जेल से रांची के धुर्वा स्थित एटीएस मुख्यालय लाया गया। रामगढ़ कोर्ट से छह दिन की रिमांड मिलने के बाद एटीएस ने मयंक से पूछताछ शुरू की।
एटीएस एसपी ऋषव कुमार झा ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के सबसे विश्वस्त साथी मयंक सिंह को रामगढ़ जेल से रांची स्थित एटीएस मुख्यालय लाया गया है। अदालत से छह दिनों के रिमांड पर एटीएस की टीम मयंक को लेकर रांची पहुंची है, जहां उसे विभिन्न आपराधिक मामलों से लेकर गिरोह के हथियार से संबंधित पूछताछ की जा रही है।
मयंक को रिमांड पर लाने से न सिर्फ झारखंड पुलिस बल्कि राज्य के कई अन्य पुलिस को भी काफी फायदा मिलेगा। गैंगस्टर अमन साहू (अब मृत) के फाइनेंशियल नेटवर्क के साथ-साथ पूरे हथियार नेटवर्क को मयंक ही संभालता था। मयंक से पूछताछ के बाद जो कार्रवाई होगी उसमें अमन साहू के हथियार और फाइनेंशियल नेटवर्क दोनों को ध्वस्त करने में सहायता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *