भारत को समुद्री परिवहन में अग्रणी बनाने के लिए आईएमडब्ल्यू एक बड़ा अवसरः रामचंद्रन

0
e08f73fe10603fab02bd5eaad911feb3

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारतीय समुद्री सप्ताह 2025 (आईएमडब्ल्यू) की तैयारियों को लेकर बुधवार को बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय की शीर्ष समिति की बैठक में दूसरे देशों की भागीदारी बढ़ाने, भारत की समुद्री क्षमताओं के वैश्विक प्रदर्शन और आईएमडब्ल्यू को साझेदारी के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच बनाने जैसे विषयों पर चर्चा की गयी।
मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बैठक की जानकारी साझा की। इसके मुताबिक बैठक की अध्यक्षता मंत्रालय के सचिव टीके रामचंद्रन ने की। इसमें मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, देश के प्रमुख बंदरगाहों के अध्यक्ष और संबंधित संगठनों के प्रमुख शामिल हुए। रामचंद्रन ने सभी अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि भारत को समुद्री परिवहन में अग्रणी बनाने के लिए आईएमडब्ल्यू 2025 एक बड़ा अवसर है, जिसे पूरी तैयारी के साथ भव्य और प्रभावशाली बनाना होगा।
बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि आयोजन को सिर्फ एक समारोह तक सीमित न रखते हुए इसे रणनीतिक वैश्विक साझेदारी, निवेश आकर्षण और नवाचार के मंच के रूप में स्थापित किया जाए। उल्लेखनीय है कि भारतीय समुद्री सप्ताह 2025 अक्टूबर के अंत में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान भारत के समुद्री व्यापार, नौवहन और बंदरगाह विकास पर चर्चा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाकर भारत को वैश्विक समुद्री नेतृत्व की दिशा में आगे ले जाने के प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *