ईरान, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस के उप विदेश मंत्री परमाणु वार्ता पर करेंगे बैठक

जेनेवा{ गहरी खोज }: ईरान, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के उप विदेश मंत्री मंगलवार को जेनेवा में ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए बैठक करेंगे। ईरान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप विदेश मंत्री माजिद तख्त रवांची करेंगे।
ईरान के विदेश मंत्रालय ने अगस्त में कहा था कि फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट, जर्मन विदेश मंत्री जोहान वेडफुल, ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी और यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कालास के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने 26 अगस्त को उप विदेश मंत्रियों के स्तर पर एक बैठक आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की थी।
उल्लेखनीय है कि 2015 में ब्रिटेन, जर्मनी, चीन, रूस, अमेरिका, फ्रांस और ईरान ने संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) पर हस्ताक्षर किया था जिसके अंतर्गत ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नियंत्रित करने के बदले में उस पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने का प्रावधान था। हालांकि अमेरिका ने 2018 में जेसीपीओए से अपना नाम वापस ले लिया और ईरान पर पुनः प्रतिबंध लगा दिया, जिसने परमाणु अनुसंधान एवं यूरेनियम संवर्धन पर अपनी प्रतिबद्धताओं में क्रमिक कमी लानी की घोषणा की थी।
ईरान और इजरायल के बीच 13 जून से शुरू हुए तनाव के बाद ईरान और अमेरिका के बीच प्रतिबंध हटाने पर बातचीत रोक दी गई थी। अमेरिका ने 22 जून को ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला किया जिसके बाद ईरान ने कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला शुरू कर दिया।