मनोहर लाल ने की स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों की समीक्षा, स्वच्छ शहर जोड़ी पहल का किया शुभारंभ

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को बैठक की। इसमें स्वच्छता पखवाड़ा की रणनीति, पारंपरिक या लीगेसी अपशिष्ट प्रबंधन, नागरिक सहभागिता, स्वच्छता ऐप के उपयोग और स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों पर विशेष बातचीत हुई।
मनोहर लाल ने एक्स पोस्ट में कहा कि सभी संबंधित विभागों और नगरीय निकायों को स्वच्छ सर्वेक्षण की दिशा में एकजुट होकर कार्य करना चाहिए, जिससे शहरी भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने ‘स्वच्छ शहर जोड़ी’ पहल का भी शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 72 शीर्ष प्रदर्शन करने वाले शहर, ‘ईच वन, टीच वन’ मॉडल पर 72 उभरते शहरों को स्वच्छता में मदद करेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह पहल शहरों के बीच सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करेगी। इससे सफल स्वच्छता मॉडलों का विस्तार किया जा सकेगा और विभिन्न शहरों में कार्यान्वयन की क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा। यह पहल न केवल संस्थागत मार्गदर्शन को मजबूत करेगी, बल्कि सहकर्मी शिक्षा को भी एक स्थायी रूप देगी। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन को एक नई गति देगी और देश को शहरी स्वच्छता के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।