गेहूं चोरी के मामले में चार आरोपित काबू, दो दिन के रिमांड पर

जींद: नरवाना में टोल प्लाजा के निकट एक गोदाम से 60 बैग गेहूं चोरी के मामले में थाना नरवाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है और पुलिस चोरी के गेहूं की बरामदगी के साथ अन्य वारदातों की जांच कर रही है।
मंगलवार को सीआईए स्टाफ नरवाना इंचार्ज उप निरीक्षक सुखदेव सिंह ने बताया कि नरवाना निवासी अंकित ने गत 23 अगस्त को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने टोल प्लाजा के निकट गोदाम बनाया हुआ है। जिसमें गेहूं का भंंडारण किया हुआ है। जब उसने गेहूं के स्टॉक की जांच की तो उसमें से 60 बैग गेहूं के गायब मिले। पूछताछ करने पर गेहूं के बैगों का कोई सुराग नही लगा। शहर थाना नरवाना पुलिस ने अंकित की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने जांच को आगे बढाया तो जाखल फतेहबाद निवासी अनमोल, दीपक, आहूलपुर गोरा राम, हरमेश का नाम सामने आया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपितों से रिमांड के दौरान चोरी की गई गेहूं को बरामद करने के साथ अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करेगी।