दहेज हत्या प्रकरण में जिगना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अभियुक्त गिरफ्तार
- एसएसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई, न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपित जेल भेजे गए
मीरजापुर{ गहरी खोज }: जिगना पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में तेजी दिखाते हुए मंगलवार को दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 24 अगस्त को थाना जिगना पर जगदीश प्रसाद बिन्द निवासी नचनिया बीर कंतित, थाना विन्ध्याचल ने तहरीर दी थी कि उसकी बहन को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया गया और जान से मार डाला गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी जिगना को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया गया। मंगलवार को उप निरीक्षक रामबचन यादव व पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित लालमनी बिन्द पुत्र स्व. पखण्डू बिन्द और प्रदीप कुमार पुत्र लालमनी बिन्द निवासी बघेड़ा कला को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया।
