महाप्रबंधक ने महाकुम्भ में रेलवे के योगदान पर आधारित “अमृत ऑन व्हील्स“ई-पुस्तक का किया विमोचन

0
fd7149d10b3022f0f4c67a4c8aaf78a3

प्रयागराज{ गहरी खोज }: उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने “अमृत ऑन व्हील्स“ नामक ई-कॉफी टेबल बुक का आधिकारिक विमोचन किया। उत्तर मध्य रेलवे के जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक प्रयागराज में महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिए उत्तर मध्य रेलवे जोन द्वारा की गई विस्तृत और बड़े पैमाने की तैयारियों और कार्यान्वयन का विवरण प्रस्तुत करती है।
“अमृत ऑन व्हील्स“ दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में भाग लेने वाले लाखों तीर्थयात्रियों की परिवहन को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे नेटवर्क द्वारा किए गए प्रयासों का एक अमूल्य दस्तावेज़ है। यह पुस्तक व्यापक आधारभूत संरचना के उन्नयन, भीड़ प्रबंधन रणनीतियों के कार्यान्वयन, हजारों विशेष ट्रेनों के संचालन और यात्री सुविधाओं में वृद्धि के प्रयासों जो महाकुम्भ 2025 में रेलवे के योगदान का हिस्सा थे को संग्रहीत कर प्रस्तुत करती है।
विमोचन के दौरान उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा कि महाकुम्भ 2025 का सफल आयोजन हमारी पूरी टीम के निर्बाध समन्वय और अथक प्रयासों का प्रमाण था। यह पुस्तक ’अमृत ऑन व्हील्स’ हमारी तैयारियों के तकनीकी और परिचालन पहलुओं को उजागर करने के साथ-साथ सेवा और भक्ति की भावना को भी सफलतापूर्वक दर्शाती है।
पुस्तक का प्रकाशन उत्तर मध्य रेलवे की पारदर्शिता और सार्वजनिक पहुँच के प्रति प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसका उद्देश्य जनता को परिचालन के पैमाने और प्रत्येक तीर्थयात्री के लिए एक सुरक्षित, आरामदायक और यादगार यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पार की गई चुनौतियों के बारे में अवगत कराना है।
इस पुस्तक में कुल 07 अध्याय हैं जिनमें प्रथम में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे का साक्षात्कार, दूसरे में तत्कालीन डीआरएम प्रयागराज हिमांशु बडोनी का साक्षात्कार, तीसरे में प्रयाग की शाश्वत परम्पराओं का विवरण चौथे में प्रयागराज कुम्भ और भारतीय रेल जिसमें तीर्थयात्रियों की सेवा में रेलवे के ऐतिहासिक योगदान को शामिल किया गया है, पांचवें एवं छठवें में महाकुम्भ 2025 की तैयारियों एवं रेल संचालन का व्यापक विवरण तथा अंतिम सातवें अध्याय में रेल मंत्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापन को शामिल किया गया है।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने कहा हमें भारतीय रेलवे के इतिहास में इस ऐतिहासिक अध्याय का दस्तावेजीकरण करने पर गर्व है। ’अमृत ऑन व्हील्स’ भविष्य के बड़े पैमाने के आयोजनों के लिए एक संदर्भ और इसमें शामिल सभी लोगों के लिए गर्व और आगामी आयोजनों के आयोजकों के लिए मार्गदर्शन का स्रोत बनेगी।
यह ई-पुस्तक उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होगी और यह पुस्तक रेल कर्मियों, इतिहासकारों और मेगा-आयोजनों के लॉजिस्टिक्स में रुचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए एक मूल्यवान संसाधन सिद्ध होगी। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक जे.एस. लाकरा, उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारीगण तथा जनसंपर्क विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *