बहुजन विकास आघाडी के पूर्व नगरसेवक सहित पूर्व अधिकारी व व्यवसायियों का भाजपा में प्रवेश

0
3b9bd80bf1f03e7ae52a2e6268c848e8

मुंबई{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण व वसई विधानसभा की विधायक स्नेहा दुबे-पंडित के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर बहुजन विकास आघाडी के पूर्व नगरसेवक सरदार छोटू आनंद, सामाजिक कार्यकर्ता राजू ईसाई, पूर्व विशेष कार्यकारी अधिकारी सरदार रविंद्र सिंह आनंद, यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव करणदीप सिंह अरोरा सहित प्रतिष्ठित व्यावसायी, पूर्व अधिकारी एवं विविध सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया। मंगलवार, 26 अगस्त 2025 को भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय मुंबई में हुए पक्ष प्रवेश समारोह में व्यवसायी सरदार चरणजीत सिंह सभरवाल, सरदार गुरजिंदर सिंह चावला, पूर्व एयर फोर्स अधिकारी सरदार सुकदेव सिंह, सरदार भूपिंदर सिंह, पंजाबी संस्कृति समाज के संस्थापक सरदार मनजीत लांबा, पूर्व मर्चंट नेवी अधिकारी सरदार दिलबाग सिंह, सरदार गुरजीत सिंह छबरा, सरदार जस्मीत सिंह छबरा, सरदार भूपिंदर सिंह हंसपाल सहित केरल समाज के सुरेंद्र नायर ने भी पक्ष प्रवेश किया। प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, विधायक स्नेहा दुबे-पंडित ने सभी नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और राष्ट्रहित व समाजहित में काम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर नवनाथ बन, भाजपा वसई विरार शहर जिला महासचिव बिजेंद्र कुमार, अपर्णा पाटील, पूर्व नगरसेवक दिनेश भानुशाली, संतोष घाग, मिकी आनंद और बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ते उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *