ग्रासिम का बाजार पूंजीकरण दो लाख करोड़ रुपये के करीब: मंगलम बिड़ला

नयी दिल्ली{ गहरी खोज },:आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) दो लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। कंपनी के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने मंगलवार को कंपनी की 78वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में यह जानकारी दी। ग्रासिम ने वित्त वर्ष 2019- 20 और वित्त वर्ष 2024-25 के बीच पिछले पांच वर्षों में 67,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया है।
बिडला ने कहा कि इसमें से 51,000 करोड़ रुपये मुख्य क्षेत्रों के विकास, रणनीतिक निकटता, डिजिटल नवाचार और स्थिरता से जुड़ी परियोजनाओं के लिए निर्देशित किए गए, जिससे हमारे नेतृत्व को मजबूती मिली और भविष्य के लिए लचीलापन पैदा हुआ। शेयरधारकों को संबोधित करते हुए बिड़ला ने कहा, “आपकी कंपनी ने एक नया शिखर छुआ है, तथा अबतक के उच्चतम बाजार पूंजीकरण लगभग 1,95,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो अब 2,00,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य के काफी करीब है।” उन्होंने कहा, ‘‘हमारा एकीकृत राजस्व बढ़कर लगभग 1,50,000 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया, जो हमारे उद्यम के पैमाने, जुझारू क्षमता और गति का प्रमाण है, जिसे हम निरंतर विकसित कर रहे हैं।”