पटेल रिटेल का शेयर अपने निर्गम मूल्य से करीब 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: सुपरमार्केट श्रृंखला चलाने वाली पटेल रिटेल लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 255 रुपये से करीब 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर की शुरुआत 305 रुपये पर हुई जो निर्गम मूल्य से 19.60 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। बाद में यह गिरावट के साथ 289.75 रुपये पर कारोबार करने लगा। एनएसई पर शेयर 17.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 300 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में फिसलकर 290.20 रुपये पर आ गया। कंपनी का बाजार एनएसई पर मूल्यांकन 981.98 करोड़ रुपये रहा। पटेल रिटेल लिमिटेड के 242.76 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 95.70 गुना अभिदान मिला था। इसके लिए मूल्य दायरा 237-255 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी का आईपीओ 85.18 लाख शेयर के नए निर्गम और प्रवर्तकों के 10.02 लाख शेयर की बिक्री पेशकश का संयोजन था। नए निर्गम से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।